STORYMIRROR

Pooja Yadavrao Bhange

Abstract

3  

Pooja Yadavrao Bhange

Abstract

!! प्रार्थना !!

!! प्रार्थना !!

1 min
482


हे भगवान इतना तू मुझपे करम कर

मेरा भर दे आंचाल खुशियो से,

जो भी मिलता है नसीब से

अपनों पर गम कभी ना आये,

चमकती वो आखें कभी ना रोए !


लग जाये उम्र भी मेरी

साथ बनाये रखना,

चाहे दुःख दे उनके हिस्से की

पर अपनों को सलामत रखना !


अपना फर्ज समझकर तु

कुछ रिश्ते बचाये रखना,

हल्के - फुल्के झगडो में उनके

तु बस, प्यार संजोए रखना !


हँसते-खेलते बच्चों को अपने,

बुरी नजर से बचा के रखना !

आए मुसीबत कभी अचानक,

तेरा नाम जुबान पे रखना !


मेरे भगवान मुझपे तू

अपना रहम बनाए रखना !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract