!! प्रार्थना !!
!! प्रार्थना !!
हे भगवान इतना तू मुझपे करम कर
मेरा भर दे आंचाल खुशियो से,
जो भी मिलता है नसीब से
अपनों पर गम कभी ना आये,
चमकती वो आखें कभी ना रोए !
लग जाये उम्र भी मेरी
साथ बनाये रखना,
चाहे दुःख दे उनके हिस्से की
पर अपनों को सलामत रखना !
अपना फर्ज समझकर तु
कुछ रिश्ते बचाये रखना,
हल्के - फुल्के झगडो में उनके
तु बस, प्यार संजोए रखना !
हँसते-खेलते बच्चों को अपने,
बुरी नजर से बचा के रखना !
आए मुसीबत कभी अचानक,
तेरा नाम जुबान पे रखना !
मेरे भगवान मुझपे तू
अपना रहम बनाए रखना !