फूल खुशबू से महकते बच्चे
फूल खुशबू से महकते बच्चे
फूल खुशबू से महकते बच्चे
घर में जुगनू से चमकते बच्चे
तितलियों को पकड़ने आये हैं
नर्म शाख़ों से लटकते बच्चे
खुशबुओं से भरे इस मौसम में
हैं परिंदों से चहकते बच्चे
पाँव में बांधकर मुसाफ़त को
डगमगाते ये बहकते बच्चे
आरती हक़ है उनको जीने का
जो हैं सड़कों पे भटकते बच्चे
