फुलों की सीख!!
फुलों की सीख!!
फुलों से सीखे हम हर समय खिले से रहना,
आंधी तुफान सी मुश्किलों का डटकर मुकाबला करना,
जैसे फूल कई रंगों के होते हैं एक उपवन में,
वैसे सुख-दुख रूपी कई रंग होते हैं इस जीवन में,
पर फूल तो अच्छे बुरे रंग खुशी से स्वीकार लेते हैं,
और हम केवल सुख रुपी रंग की कामना करते हैं,
यह असहाय चुप रहकर भी सुरभित करते हैं,
संसार को हम हर तरह से सक्षम क्यों तत्पर रहते,
फिर संहार को फूलों से लेनी चाहिए हमें यह छोटी सी शिक्षा,
प्रेम रूपी खुशबू से महकाने की संसार को।
