....पापा..
....पापा..
मेरी जिंदगी का पहला नाम हो आप
मेरी खुशियों का हर मुकाम हो आप
जिंदगी को मेरी जीना सिखाया जिसने
वही पापा मेरी जिंदगी और जहांन है
मेरे जमीन और आसमान मेरे पापा है
इसलिए पापा आप सबसे अलग हो
माता और पिता से बढ़कर
इस दुनिया में कोई इतना दयावान नहीं है
इनका कर्ज चुका पाए कोई इतना धनवान नहीं है
इस दुनिया में जो एक मांगो और हजार दिए जाते हैं
अपने लिए लापरवाह और परिवार के लिए खुशियां लाते हैं
पापा थोड़ा वही जादूगर है
कोई तो बता यार यह पापा किस दुनिया से आते हैं
......पापा ओ मेरे पापा..