पापा की बेटियां
पापा की बेटियां
पापा की हैं जान बेटियां
पापा की हैं शान बेटियां
जीने का अरमान बेटियां
करती हैं सम्मान बेटियां
पापा का स्वाभिमान बेटियां
ईश्वर का वरदान बेटियां।
हृदय की है धड़कन बेटियां
चेहरे की है मुस्कान बेटियां
घर की है रौनक बेटियां
शीतल सी हैं छांव बेटियां
आशा की है किरन बेटियां
आंगन की चिड़िया हैं बेटियां
घर की तुलसी हैं बेटियां
मन को लेतीं है मोह बेटियां।
सौ सौ पुण्यों का प्रसाद बेटियां, ईश्वर का आशीर्वाद बेटियां।
बेटियों के चेहरे की मुस्कान, दूर कर देती सारी थकान।

