पानी की महिमा
पानी की महिमा
पानी बचेगा तो प्राणी बचेगा
बिना पानी हम नित तरसेंगे
पानी बिन जंगल जमीन
सूखे खेत रहे अन्न विहीन
पानी बिन यह वृक्ष न होंगे
बिन पानी हम स्वच्छ न होंगे
पानी जन की पहली कल्पना
ईश्वर की सुंदर संरचना
पानी का जो महत्व न जाने
उन्हे दुनिया मानव न माने
पानी से वन -वन मे घास
पर्यावरण शुद्ध हो आसपास
पशु से दूध - दूध में जीवन
पानी पर अगर नही दिया ध्यान
समझो खतरे में पडी जान
बहुत खो चुके अब तो पहचानें!
