STORYMIRROR

Shubham Pandey gagan

Abstract

3  

Shubham Pandey gagan

Abstract

नवरात्रि

नवरात्रि

1 min
267


आया है देखो दिन मनोरम

दर्शन करने आओ सब तुम

नवरात्रि का दिन है आया

मां का सबने दरबार बनाया

कलश रख व्रत करें सब

सबकी कामना पूरी करें अब

प्रथम शैल पुत्री कृपा करो

ब्रह्मचारिणी दुःख को हरो

चन्द्रघण्टा साथ रहें अब

कुष्मांडा घर भरें सब

स्कंदमाता कर्म सुधारें

कात्यानी प्रकृति सवारें

कालरात्रि दुस्टों को मारें

महागौरी रूप निखारें

नव दुर्गा कृपा करो अब

सारे संकट हरो अब

करूँ भक्ति बारंबार

हर लो मईया सारे विकार।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract