नजर मिली
नजर मिली
आज जो तुमसे नजर मिली
सोचा राह चलते
शायद कोई बात बने
देख कर तुमने मुझ को
फिर से देखा
जाने अनजाने मैं कोई बात तो नहीं
फिर नजर से जो मेरी नजर मिली
मन में थोड़ी हलचल है जो मची
वो सीधे से ही चले गई
बिना मिले यू ही गुज़र गयी।

