STORYMIRROR

Motivational Stories by Jaya Sharma

Abstract

4  

Motivational Stories by Jaya Sharma

Abstract

निशब्द मैं

निशब्द मैं

1 min
216

अपनी हर जीत को 

मेरी हार ना समझ लेना 

मेरी हर हार को 

अपनी जीत न समझ लेना 

हां में मिली हां को 

मेरी हां ना समझ लेना 

मेरी चुप्पी को 

मेरी खामोशी न समझ लेना 

मेरी हर हार को 

अपनी जीत न समझ लेना 

टूटती है जब चुप्पी मेरी 

तो खामोश रह सुन पाती हूं निशब्द चुप्पी को 

अपनी हर जीत को मेरी हार न समझ लेना 

हर समय मुस्कुराते चेहरे को

पढ़ना आसान नहीं होता 

चेहरे के पीछे के चेहरे को

देखना आसां नहीं होता 

खामोशियों का उबाल बैठता है 

अपने आप से बात करने पर 

अपनी हर जीत को 

मेरी हार ना समझ लेना

मेरी हर हार को अपनी जीत न समझ लेना।


এই বিষয়বস্তু রেট
প্রবেশ করুন

Similar hindi poem from Abstract