STORYMIRROR

Amrita Singh

Abstract

4  

Amrita Singh

Abstract

नीला आसमान

नीला आसमान

1 min
429

नीले आसमान ने,

तारों की चादर ओढ़ी है !


है तारो की टीमटीमाहट,

नीले आसमान मे !


रात के अधियारोमें

चाँद की चांदनी,

रोशन कर रही है,

नीले आसमान को !!


नीचे धरती पर खामोश,

नदी के जल मे !


नीले आसमान की,

की छवि उकेरी है,

प्रकृति ने !!


कितना सुन्दर 

शमा बनाया है प्रकृति ने 


इन शांत अँधेरी रातो मे 

नीले आसमान के तले !



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract