नीला आसमान
नीला आसमान
नीले आसमान ने,
तारों की चादर ओढ़ी है !
है तारो की टीमटीमाहट,
नीले आसमान मे !
रात के अधियारोमें
चाँद की चांदनी,
रोशन कर रही है,
नीले आसमान को !!
नीचे धरती पर खामोश,
नदी के जल मे !
नीले आसमान की,
की छवि उकेरी है,
प्रकृति ने !!
कितना सुन्दर
शमा बनाया है प्रकृति ने
इन शांत अँधेरी रातो मे
नीले आसमान के तले !
