STORYMIRROR

Priya Kashyap

Inspirational

4  

Priya Kashyap

Inspirational

निडर

निडर

1 min
340

दर्द को मुस्कुरा कर सहना सीख तू

गम का प्याला हंसकर पीना सीख तू


अपनी खुशी ना रोक जमाने के लिए 

क्योंकि जमाना है सिर्फ बंदिशों के लिए


बन ताकतवर छुड़ा खुद को समाज की बेड़ियों से 

आगे बढ़ अपनी खामियों को भूलकर 


तुझे रोकेगी यह दुनिया, टोकेगी यह दुनिया

तू रुकना मत, तू झुकना मत 


जलेगा यह जमाना तेरी ऊंचाइयां देखकर

तू होकर निडर अपने सपनों का जिक्र कर 


भर ऊंची उड़ान छू ले कामयाबी का शिखर

तू निडर बन तू आगे बढ़।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational