नैतिक संहिता और आचार संहिता
नैतिक संहिता और आचार संहिता
नैतिक संहिता सामान्य और अमूर्त होती है,
तो आचार संहिता विशिष्ट और मूर्त होती है।
नैतिक संहिता के अन्तर्गत शासन के प्रमुख,
मार्गदर्शी सिद्धान्तों को ही तो रखा जाता है।
जबकि आचार संहिता में स्वीकृत व्यवहार,
अस्वीकृत व्यवहार की सूचना रखी जाती है।
नैतिक संहिता अक्सर ही स्थायी हुआ करती है,
जबकि आचार संहिता परिवर्तनशील होती है।
व्यवहारिक तौर पर दोनों को पूरी तरह से पृथक,
एक दूसरे से करना बिल्कुल भी संभव नहीं होती।
नीति संहिता मूल आधार जिसमें कुछ नैतिक ही,
मूल्यों को ही तो अक्सर शामिल किया जाता है।
विभिन्न विभागों के लिए नैतिक संहिता एक जैसी,
लेकिन इसके विपरीत आचार संहिता भिन्न होती।
