STORYMIRROR

Singer Ajit Talwar

Inspirational

3  

Singer Ajit Talwar

Inspirational

-- नारी न होती तो --

-- नारी न होती तो --

1 min
256

सच कहा है न

नारी न होती तो कैसे

जगमग होता संसार

सच कहा है न

नारी न होती तो कैसे

चलता सब का व्यापार

सच ही तो कहा है

नारी है तो सब का

होता है घर द्वार

सच ही तो है

नारी न होती तो

कैसे सजते बाजार


नारी बिना न दुनिया चले

नारी बिना न घर बस सके

नारी का करो सम्मान

तभी मिलेगा ऊपर वाले के

दर पर सब को स्थान

चाहे हो दादी या नानी

माँ का रिश्ता हो या

पत्नी का रिश्ता

या चुलबुल करती बेटी का

बहन हो या भाभी का

चाची या हो मामी का

एक भी न हो तो

घर होता कितना सुनसान

रखो ध्यान नारी का

तभी चलेगा यह संसार

प्यार की मूरत है नारी

घर बाहर में खुशबू है

अगर है नारी का सम्मान



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational