STORYMIRROR

Singer Ajit Talwar

Inspirational

3  

Singer Ajit Talwar

Inspirational

-- मौत से पहले एक पेड़ लगाऊं -

-- मौत से पहले एक पेड़ लगाऊं -

1 min
255

कौन करेगा याद

कुछ ऐसा कर जाऊं

और कुछ नहीं तो

अपने हाथ से

एक दरख़्त तो लगा जाऊं

न उस पर शिलापट होगा

न उस पर कोई नाम

बस इच्छा है कुछ

ऐसा ही कर जाऊं काम

भूले भटके कोई मुसाफ़िर

आ बैठे गए छाया में

सुकूँ मुझ को मिलेगा

जब वो आह भरेगा छाया में

न जाने कितने गुनाह हो गए

जब तक रहा हूँ दुनिया में

अब जाते जाते यही कर जाऊं

वो तो नजर आएगा दुनिया में

कर्म करेंगे अच्छे

तो याद करेगी दुनिया

वर्ना तो घास फूंस की तरफ

मसल के रख देगी दुनिया



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational