STORYMIRROR

Akshata Nooli

Abstract

4  

Akshata Nooli

Abstract

नाम

नाम

2 mins
410

भीड़ भरी इस दुनिया मे पहचान बनाने मैं चला

जग को अपने अस्तित्व का पता अपने नाम से देने चला

हो नाम ऐसा सुनकर जिससे चहके हरमन

हो सावन सा दर्पण दिए सा प्रकाश हो जिसमें

हो उज्जवल भाव पर कोमल हो एहसास भी

सुरीली हो साज जैसे कोई सरगम

सोचूं सूरज कहलाऊं जिसकी रश्मि व प्रकाश भी

पर सरगम सा साज तो पाया तारों में

टिमटिमाते तारों से अंधियारे में भी जगे उम्मीद

पर जो रोशनी आ जाए पास छूमंतर कर घूम जाए देखा जो सुबह शाम खिले और जिसे देख हर मन मुस्काए ऐसे फूलों का ही नाम सबको भाए

फूलों से ही सावन सा दर्पण

इसमें शीतलता का वास

जब पवन मंद मंद है पास,

दीर्घ सुगंध का तभी हो आभास

पवन से ही तो दिए हैं जलते

कोमलता है इसके कण-कण में

इससे सरगम गीत है बनते

और होता चक्र जीवन मरण

सोच में पड़ा जो कोई नाम ना ऐसा पाया

जिसमें मैं अपने को पाया

न सूरज तारों ,चंदा में

न फूलों की खुशबू में , ना बहती हवा में ,

ना इतराती तितलियों में पाया अपनी संपूर्णता

मन ही मन मुस्काए मैं जब

भीड़ भरी इस दुनिया में पहचान बनाने में चला

जग को अपने अस्तित्व का पता अपने नाम से देने चला

नासमझ था जो नाम खोजते खो गया अपने ही बवंडर में

जैसे प्रकाश है सुरज से खुशबू से है फूल

पाऊं पहचान में भी कर्म से अपने

जग गाए गुण मेरे अस्तित्व का धीमे से जब

मैं दूं दस्तक कर्म से अपने।



Rate this content
Log in

More hindi poem from Akshata Nooli

Similar hindi poem from Abstract