मुद्दा गरम है
मुद्दा गरम है


ये व्हायरस का
मुद्दा गरम हे,
पाणी नरम है
जिना तो हो गया
मुश्किल।
लड़ो इस वायरस से, मत दरो
चीन की चाल से ही
हे कोरोनकी हार
कोरो ना कि हार
जनता कर्फ्यु, बार- बार
जिंदगी का सवाल
बड़ा है
सामने वायरस खडा हैं,
एक व्हायरस को
भारत मिलकर हरा सकता हैं।
घर पर रहकर,
करो प्रार्थना जो
लड़ रहे हैं इस वायरस से,
करो उनको सलाम
हारेगा कोरोना,
घर पर रहो ना।