STORYMIRROR

मोमबत्ती

मोमबत्ती

1 min
7.6K


मोमबत्ती जलती है, रोती है 

फिर भी रौशनी में तब्दील कर देती है

उस अँधेरे को उजाले में, और डर भगा देती है 

जो हैं गरीबो के घर, रात्रि में बचा हुआ सारा परिवार अपना-अपना कार्य करे

अमीरों के घर शोभा बढ़ाने के लिए ,

चर्च में जलाकर लोग प्रार्थना सम्पन्न कर सकें,

जन्म दिवस पर, त्योहारों पर,

ये है उन यात्राओं में जिनका मक़सद है,

कि हम समाज में अच्छा बदलाव करें

और प्रेरणा देते हैं लोगो को

आओ मिलकर सब अंधेरे से भरे रास्ते रौशन करें

ये देती है हम सबको एक सीख

एक माँ भी तो ऐसी ही होती हैं जो खुद जलकर भी

रौशनी कर देती हैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract