STORYMIRROR

BANDITA Talukdar

Abstract

2  

BANDITA Talukdar

Abstract

मन की डोर

मन की डोर

1 min
181

मन की डोर छूटते ही जा रही है

लगता है कभी कभी भाग जाऊँ।


सब सौर चार के कही अनजान सफर पे

मुश्किल है राहें, क्यूंकि अनजान है दिल की आहें।


फिर सोचती हूँ, क्या होंगे भाग के

भागे ही तो मिलेगा नाम जी लेती हूँ गुमसुम ही सही।


थोड़ी थोड़ी करके जुड़ लू पूरे आसमान की

एक मुठ्ठी अपने नाम कहीं !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract