मिट्टी से मिलता गया
मिट्टी से मिलता गया


मैं अगर खो गया
तो प्रकृति में बीज की तरह
खुद को बो गया।
या तो बारिश की
बूंदों की तरह
गिरता गया,
बहता गया, समाता गया।
हाँ इन दोनों ही तरीकों से
मिट्टी से मिलता गया
धरा के कोने-कोने तक
होता गया।
मैं अगर खो गया
तो प्रकृति में बीज की तरह
खुद को बो गया।
या तो बारिश की
बूंदों की तरह
गिरता गया,
बहता गया, समाता गया।
हाँ इन दोनों ही तरीकों से
मिट्टी से मिलता गया
धरा के कोने-कोने तक
होता गया।