मिलकर काम करें
मिलकर काम करें
निज वतन का सारे,
जग में नाम करें।
आओ साथी आओ,
मिलकर काम करें।
हाथी समूह में चलते हैं,
पंछी समूह में उड़ते हैं,
समूह में ही ओ प्यारे,
चीटीं शिखर पर चढ़ते हैं।
आओ हम भी करें मेहनत,
कभी ना आराम करें।
आओ साथी आओ,
मिलकर काम करें।
घटाएँ नित छायेंगी,
बाधाएं नित आयेंगी,
शूल-फूल की बारातें,
घर से नित जायेंगी।
चलते जायें हम निरंतर,
कभी न हम विश्राम करें।
आओ साथी आओ,
मिलकर काम करें।
