STORYMIRROR

Pawanesh Thakurathi

Inspirational

4  

Pawanesh Thakurathi

Inspirational

मिलकर काम करें

मिलकर काम करें

1 min
447

निज वतन का सारे,

जग में नाम करें। 

आओ साथी आओ,

मिलकर काम करें। 


हाथी समूह में चलते हैं,

पंछी समूह में उड़ते हैं,

समूह में ही ओ प्यारे,

चीटीं शिखर पर चढ़ते हैं।


आओ हम भी करें मेहनत,

कभी ना आराम करें। 

आओ साथी आओ,

मिलकर काम करें।


घटाएँ नित छायेंगी,

बाधाएं नित आयेंगी,

शूल-फूल की बारातें,

घर से नित जायेंगी।


चलते जायें हम निरंतर,

कभी न हम विश्राम करें। 

आओ साथी आओ,

मिलकर काम करें।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational