STORYMIRROR

Sonia Wadhwa

Comedy

3  

Sonia Wadhwa

Comedy

मेरी मां का नया स्मार्ट फोन

मेरी मां का नया स्मार्ट फोन

1 min
235

जब से मेरी मां का नया स्मार्ट फोन आया है,

वह हमारे जीवन में अनेक खुशियां लाया है।


अब नहीं बुलाती मां बार-बार पढ़ाने को,

फुर्सत ही नहीं मिलती फोन से नजरें हटाने को

फोन पर उनका समय कुछ इस तरह बीत जाता है

दो क्या चार घंटे खेल आऊं, उनको समझ में ही नहीं आता है।


सेल्फी खींच खींच कर डी पी बदलने जाती है,

मैंने नहाया है या नहीं यह भी भूल जाती है

फेस बुक और व्हाट्सएप्प पर वीडियो देख दिनभर मुस्कुराती है,

दादी की बातों पर, तो छोड़ो, आजकल पापा पर भी नहीं चिल्लाती है।


अमेज़ॉन जबॉन्ग और मयन्त्रा पर घंटो बिताती है,

अपनी दो-चार कुर्ती के साथ मेरी भी एक दो टी-शर्ट मंगाती है

पकाने वाली के ना आने पर बिल्कुल भी परेशान नहीं हो जाती है,

जोमाटोऔर फूडपांडा से तुरंत कुछ मंगाती है।


अपने ट्वीट्स और लाइक्स की गिनती में इतना उलझ जाती है।

कि जिंदगी की छोटी मोटी प्रॉब्लम तो आप अपने आप ही सुलझ जाती है

पे टी एम कर कर के दिन भर समान मंगाती है,

ईवॉलेट के ऑफर में कितना लुट जाती है, यह समझ ही नहीं पाती है ।


जब से मेरी मां का नया स्मार्ट फोन आया है,

वह हमारे जीवन में अनेक खुशियां लाया है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy