STORYMIRROR

Shruti Sharma

Inspirational Children

4  

Shruti Sharma

Inspirational Children

मेरे पापा

मेरे पापा

1 min
445

मेरे एक आंसू आने पर

जो सौ (100) कोशिश करते है मुझे खुश करने की

वो है मेरे पापा ..

मेरा किसी भी दुविधा में पड़ने पर

जो सबसे पहले मेरा साथ देते हैं

वो है मेरे पापा ..


मेरा एक बार कहना कि आज

कुछ चटपटा खाने का दिल है

जो ले आए मेरी सारी फेवरेट चीज़ें

वो है मेरे पापा ..


मेरी जिंदगी की हर जीत पर

जो सबसे ज्यादा खुश होते हैं

वो है मेरे पापा ..

मेरी जिंदगी की हर हार पर

जो मुझे सबसे ज्यादा हौंसला देते हैं

वो है मेरे पापा ..


अपना काम छोड़कर भी

जो सबसे पहले मेरा काम करते हैं

वो है मेरे पापा ..


जो अपनी इच्छाओं को मारकर

मेरी इच्छाओं को पूरा करते हैं

वो है मेरे पापा ..


जो मुझे कांटों भरे रास्ते में चलना सिखाते है

वो है मेरे पापा ..

जो मुझे नाजुक कली नहीं

लेकिन एक मजबूत इंसान बनाते है

वो है मेरे पापा ..


जो मुझे इस कलयुग जीवन में

कैसे सच के साथ जीना है सिखाते

वो है मेरे पापा ..


जो कभी मेरे दोस्त

कभी मेरे टीचर

कभी मेरे डॉक्टर

तो कभी मास्टरशेफ (Master Chef) बन जाए

वो है मेरे पापा ..


जिनकी मैं हूं दुनिया

और

जो मेरी दुनिया

वो है मेरे पापा ..


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational