STORYMIRROR

Uttam Panwar

Inspirational

3  

Uttam Panwar

Inspirational

मेरे भगवान

मेरे भगवान

1 min
287

कुछ ज्यादा पाने की आस नहीं है

किसी की मुस्कान का कारण बन सकूँ

मेरे भगवान ....

बस खुशी के वो कुछ पल दे देना ।


यह नाम दुनिया जाने, इसकी भी आस नहीं है

लोग मेरी सच्चाई, मेरा काम याद रखें

मेरे भगवान ....

बस जीवन में उस क़ाबिल बना देना ।


धन-दौलत, इसका भी मोह नहीं है

जो रोटी मिले, ईमानदारी की हो

मेरे भगवान ....

बस उस राह का पता बता देना ।


सफर आसान हो, यह भी चाह नहीं है

हर ठोकर से नया एक सबक मिले

मेरे भगवान ....

बस वो हिम्मत और हौसला दे देना ।


दुनिया भर का ज्ञान पाने की भी

लालसा नहीं

मेरे अपनों का दुख दर्द पढ सकूँ

मेरे भगवान ....

बस वो समझ मुझे दे देना ।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational