एक ऑनलाइन मुलाकात
एक ऑनलाइन मुलाकात
ऑन लाइन एक अजनबी से मुलाकात हुई
दो चार मगर अधूरी बातें हुई
वो कुछ अपने से लगे हमें
अपनी यादों का एक नज़राना दे गए हमें
हमने उनसे एक वादा ले लिया
कुछ वक्त बाद मिलने का इरादा कर लिया
उनका भी एक बड़ा सपना था
जीवन में अपने एक मुकाम हासिल करना था
मन में उत्साह का एक भंवर था
उनकी पहेलियों में भी मजा कुछ अलग था
उस दिन मुकद्दर पर भी यकीन हुआ
एक सच्चा प्यारा हमें दोस्त मिला
कह देते जो हमारे मन में था
पर उनके रूठ जाने का डर था
आगे अब शायद मुलाकात हो न हो
लंबे अरसे बाद उन्हें हमारा ध्यान हो न हो
इन पंक्ति से उन्हें कुछ याद दिला देंगे
पुरानी अधूरी बातें फिर से पूरी कर लेंगे।
