STORYMIRROR

Uttam Panwar

Others

4  

Uttam Panwar

Others

एक ऑनलाइन मुलाकात

एक ऑनलाइन मुलाकात

1 min
417

ऑन लाइन एक अजनबी से मुलाकात हुई 

दो चार मगर अधूरी बातें हुई

वो कुछ अपने से लगे हमें 

अपनी यादों का एक नज़राना दे गए हमें


हमने उनसे एक वादा ले लिया 

कुछ वक्त बाद मिलने का इरादा कर लिया

उनका भी एक बड़ा सपना था

जीवन में अपने एक मुकाम हासिल करना था


मन में उत्साह का एक भंवर था

उनकी पहेलियों में भी मजा कुछ अलग था

उस दिन मुकद्दर पर भी यकीन हुआ 

एक सच्चा प्यारा हमें दोस्त मिला


कह देते जो हमारे मन में था

पर उनके रूठ जाने का डर था

आगे अब शायद मुलाकात हो न हो 

लंबे अरसे बाद उन्हें हमारा ध्यान हो न हो


इन पंक्ति से उन्हें कुछ याद दिला देंगे 

पुरानी अधूरी बातें फिर से पूरी कर लेंगे।


Rate this content
Log in