STORYMIRROR

Amita Suri

Classics

3  

Amita Suri

Classics

मेरा दोस्त मेरा अभिमान

मेरा दोस्त मेरा अभिमान

1 min
879


दोस्ती एक अनोखा अहसास है

जिससे हमारा जीवन खास है।


दोस्ती वो अनोखा गहना है

जिसे हमने प्यार से पहना है।


दोस्ती वो अनमोल वरदान है

जिसे देने वाला खुद भगवन है।


दोस्त वो प्यारा इंसान है

जिसके संग जीवन बिताना आसान है।


दोस्तों के साथ हम खुलकर हँसते हैं

हम एक दूसरे के दिल में बसते हैं।


मेरा प्यारा दोस्त मेरी शान है

मुझे उस पे अभिमान है।


दोस्त खुदा की तरफ से

एक अनमोल तोह्फा है।

दोस्ती निभाने से किसी ने नहीं रोका है


दोस्त हमारे परिवार का एक हिस्सा है

जिनके साथ हमारे हर रोज एक नया किस्सा है।


दोस्त हमारे दिल के करीब हैं

यह तो हमारा नसीब है।


दोस्त का हाथ पकड़ हम साथ साथ चलते हैं

कभी हँसते हैं तो कभी लड़ते हैं।


मेरा दोस्त मेरे लिए एक चट्टान है

जिसके साथ मेरा जीवन बहुत आसान है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics