प्यारा दोस्त
प्यारा दोस्त
1 min
600
मेरा दोस्त मेरी शान है
एक दूजे संग जीवन आसान है
ये दोस्ती का अनमोल रिश्ता
भगवान का वरदान है
ये बढ़ाता एक दूसरे का मान है
ये दोस्ती का सुखद एहसास है
इससे मेरा जीवन ख़ास है
मेरा दोस्त मेरे जीवन का अनमोल हिस्सा है
बाँटा एक दूसरे से हर एक किस्सा है
मेरा दोस्त मेरे लिए
हरदम चट्टान की तरह खड़ा है
मेरी हर लड़ाई मेरे संग लड़ा है
मेरा दोस्त मेरी हिम्मत है
उसे जीवन में पाना मेरी किस्मत है
हमने हर वक़्त एक दूसरे का साथ दिया है
एक दूजे का हर दुःख बाँट लिया है
मुझे मेरी दोस्ती पे गर्व है
मेरे लिए वो सबसे सर्व है