जीवन का सफर
जीवन का सफर
जीवन एक सुन्दर वरदान है
जिसके रचेता खुद भगवान हैं
जीवन की दौड़ में संस्कारो को न भूलो
इस सुन्दर सफर में एक दूसरे के होलो
संयम, सहनशीलता और सच्चाई हैं इसके सुन्दर अंग
जिन्हें सदा याद रखना न करना कभी इन्हे भांग
हमारे असूल हमारे व्यक्तित्व का आईना हैं
इनके जरिए दूसरों ने हमें जानना है
हमेशा सचाई का साथ दो,ईमानदारी से काम करो
ये है जीवन का मूलमंत्र इसे अपनाओ और किसीसे न डरो
रखो एक प्यार भरा दिल और दो दूसरोंका सम्मान
है
नहीं ये कठिन अपितु इससे होता है जीवन आसान
कभी दूसरों की सुनो कभी अपनी चलाओ
जीवन का मज़ा इसमें है तुम न घबराओ
एक सच्चा और सुन्दर ह्रदय होता है भगवन का घर
सफलता चूमती है कदम नहीं रहता किसी का डर
जो सच का देते हैं साथ हर दम रखते हैं खुद पे विश्वास
सदेव बुलंदियां छूते हैं, नहीं होता किसीको उनपे अविश्वास
कभी न करो अपने असूलों से समझौता,
क्यूंकि ऐसा इंसान कभी दुखी नहीं होता
जब मुमकिन हो दो दूसरों का साथ
घबराओ मत चलो थामे एक दूसरे का हाथ।