"मेरा भारत महान"
"मेरा भारत महान"
इन्सानियत में
विश्वास रखते हैं
यहां सब इन्सान
हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई
सब यहां है भाई भाई
यही हमारे पहचान
युग युग से जग में
मेरा भारत है महान ।
मन्दिर, मस्जिद,
गिरजा और गुरुद्वार
हर धर्म, हर जाति
सब ने सबको
करती है सन्मान
सबका साथ सबका प्यार
यही हमारे पहचान
मेरा भारत महान ।
गंगा को माना जाता है
हम सबकी मां
पुण्यतोया वो हमारे
माता समान
हिमालय मुकुट तरहा
शोभा देता है
दिबार की तरहा
खडा रहता है
वो है हमारे सच्चे दरवान
गम्भीरता के साथ
खडा होकर बता रही है
मेरे भारतवासी
तुम सब हो मेरा बच्चा समान
नील दरीया पेर धोलेता है
देश का मैल धोकर
कहलाता है
मन की सफाई के
साथ जियो
रखो आप आपकी
सेबा में तन मन
ये सब है मेरा
देश का सम्मान
मेरा भारत महान ।
फूल अनेक माला ही एक
फूल अनेक बाग बगीचा एक
मेरा देश महान
जाति अलग, धर्म अलग
लेकिन हम सबकी
पहचान एक
हम सब हैं भारतीय
भारत माता की सन्तान
यहां हर इंसान सोचता है
इस मिट्टी में हम सब हो
ईश्वर का वरदान
इसलिए मेरा भारत महान
मेरा भारत माता महान् ।
