मेहनत है खुदा की इबादत
मेहनत है खुदा की इबादत
मेहनत बिना न होए, जीवन कभी सफल
कोई काम नहीं नामुमकिन, मुमकिन हो मेहनत से
अपनी किस्मत खुद बना, बिन मेहनत न किस्मत बने
कर रोशन अपने जीवन को, मेहनत के दीए से.
ये जीवन है कर्मभूमि, मेहनत करते रहना है
ये जीवन है संघर्ष, जुझते ही रहना है
आराम करो, ऐश करो, बेकार जीवन करना है
कीड़े मकौडो की तरह, रेंगते ही रहना है.
अमृत है मेहनत की बूंदे, जीवन को सींचना है
मेहनत के हुनर से सपने को हकीकत बनाना है
निरोग रखे मेहनत, इंसान का गहना मेहनत है
मेहनत है संगीत जीवन का ,जीवन खुशहाल बनाना है.
जीवन में आलस है तो , जीवन का यह अपमान है
इंसान हैं तो इंसान ही बनकर जीना है
किस्मत पर न छोड़ तू , खुद ही किस्मत बनाना है
मेहनत है खुदा की इबादत, खुदा को भी पाना है.
