क्षमा मांगना है सर्वोत्तम
क्षमा मांगना है सर्वोत्तम
मानव है श्रेष्ठ जीवों में
क्षमा है श्रेष्ठ गुणों में
क्षमा करें दूजे को सदा
क्षमा पाएं दूजे से सदा
द्वेष भाव उभरे नफरत से
मन का सुकून खोए नफरत से
शत्रुता का जन्म होए नफरत से
विकारों का राज होए नफरत से
मनमुटाव दूर हो क्षमा से
शत्रु को जीते क्षमा से
मन पवित्र हो क्षमा से
आनंद पाएं क्षमा से
संताप मुक्त करें स्वयं को क्षमा से
वश में करें दूजे को क्षमा से
क्षमा करना है उत्तम
क्षमा मांगना है सर्वोत्तम।
