मैं सफ़ेद रंग हूं
मैं सफ़ेद रंग हूं
मैं सफ़ेद रंग हूं,
निर्मलता का प्रतीक हूं,
शुद्धता और शांति का संदेशक हूं,
कपास की मलमल हूं,
धर्म की नींव हूं,
वैराग्य का प्रतीक हूं,
पवित्रता और त्याग की पहचान हूं,
नव जीवन, नई आशा हूं,
सभी रंगों का मैं मिश्रण हूं।