नारंगी रंग
नारंगी रंग
नारंगी चिड़ियां,
नारंगी फूल,
नारंगी तितलियां,
नारंगी पहाड़,
नारंगी नभ,
नारंगी सूर्य किरणें,
नारंगी पत्तियां,
ये सभी मेरे मन को भाता है,
मेरी आंखों को सुहाता है,
मेरे मन को जगमगाता है,
जीवन में ऊर्जा और जीवंतता लाता है,
इस रंग में डूबूं तो सुकून मिलता है,
और भूल जाता हूं सारी दुख-तकलीफ।