STORYMIRROR

Suman Meena

Inspirational

4  

Suman Meena

Inspirational

हरा रंग प्रकृति का श्रृंगार है

हरा रंग प्रकृति का श्रृंगार है

1 min
12

हरा रंग प्रकृति का श्रृंगार है,
पत्तों पर झिलमिलाता है,
पेड़ों पर लहराता है,
जीवन में भरता उमंग है,
हर ओर बिखेरता छटा निराली है,
मन को पलभर में यह मोह लेता है,
हरा रंग प्रकृति का अमूल्य उपहार है,
जिसे पाकर हर कोई खुश हो जाता है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational