नीला रंग मुझे प्रिय है
नीला रंग मुझे प्रिय है
नीला रंग मुझे प्रिय है,
इसमें शांति की छाँव है,
इसमें शीतलता की धार है,
इसमें प्रेरणा का सागर है,
इसमें जीवन का उद्देश्य है,
इसमें आशा का दीपक है,
इसमें कृष्ण का सौंदर्य है,
इसमें सकारात्मकता भाव है,
इसमें सुकून की दुनियां है।
- सुमन मीना (अदिति)
लेखिका एवं साहित्यकार