STORYMIRROR

Gurudeen Verma

Inspirational

4  

Gurudeen Verma

Inspirational

मैं सोचकर जवाब दूंगा

मैं सोचकर जवाब दूंगा

1 min
248


मैं सोचकर तुमको दूंगा जवाब, क्या साथी बनाये हम तुमको।

क्या फायदा इससे मुझको होगा, क्या दिल में पनाह दे हम तुमको।।

मैं सोचकर तुमको दूंगा जवाब------------------।।


मुझको पसंद नहीं बंदिश, बेफिक्र अब तक रहा हूँ मैं।

क्या हाल होगा मेरे दिल का, क्या हाथ थमाये हम तुमको।।

मैं सोचकर तुमको दूंगा जवाब-----------------।।


चाहता नहीं हूँ मैं अब, किसी की गुलाम हो जिंदगी।

जिंदगी में होगी कितनी खुशी, क्या ख्वाब बनाये हम तुमको।।

मैं सोचकर तुमको दूंगा जवाब-----------------।।


चाहता नहीं हूँ अब तकलीफ़, नहीं कभी धन की कमी।

रोशन होगा कितना नसीब, क्या जिंदगी सौंपें हम तुमको।।

मैं सोचकर तुमको दूंगा जवाब---------------।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational