मैं सब कर सकता हूं
मैं सब कर सकता हूं
मेरे सपनों की उड़ान
पूरा आसमान
मैं छू सकता हूँ,
कुछ भी नहीं असंभव
मैं सब कर सकता हूं।
मैं हाड़ मांस का मानव
पर आत्म शक्ति भरपूर
एकाग्र हृदय प्रयास करूं
तो लक्ष्य कैसे दूर?
बंजर भूमि को निज बाहुबल से
उपजाऊ मैं कर सकता हूं,
कुछ भी नहीं असंभव
मैं सब कर सकता हूं।
