STORYMIRROR

Talat Jamal

Abstract

3  

Talat Jamal

Abstract

मैं बूढ़ी होनें लगी हूँ

मैं बूढ़ी होनें लगी हूँ

1 min
344

खुद को भीगने में बारिश से अब मैं बचाने लगी हूँ 

सच ही तो कहा तुमने मैं बूढ़ी होनें लगी हूँ 

अपनी इच्छाओं और सपनों को खुद में ही छुपाने लगी हूँ 

इज़्ज़त बचाने की जद्दोजहद में प्यार जताने लगी हूँ 

बन्द पड़े कोने वाले कमरे में तन्हा मुस्कुराने लगी हूँ 

पुराने एलबम पर लरजते हाथ फैरने लगी हूँ 

अपने ही घर में अजनबी एक मेहमान बनने लगी हूँ 

धुंधली होती ज़िन्दगानी का हर पल जीने लगी हूँ 

माफ़ी तलाफी की रिवायत का महत्व समझने लगी हूँ 

सच ही तो कहा तुमने मैं बूढ़ी होनें लगी हूँ ।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract