Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

चेतना प्रकाश चितेरी , प्रयागराज

Abstract Tragedy

4  

चेतना प्रकाश चितेरी , प्रयागराज

Abstract Tragedy

मैं अकेला हूँ

मैं अकेला हूँ

1 min
322



दिल मानने को तैयार नहीं , मैं अकेला हूंँ।

चलते चले जाना है, किसी का अब इंतजार नहीं ,

दिल को समझाऊंँ कैसे ? 

दिल मानने को तैयार नहीं , मैं अकेला हूंँ।


जीना तो है , जिएंगे हम , तुम बिन कैसे ? 

हमको बतला दो , किसी का अब साथ नहीं , 

दिल मानने को तैयार नहीं , मैं अकेला हूंँ।


दिल बेचैन हुआ , दिल की तू सुन ले , 

किसे सुनाऊँ दिल का हाल , दिल मेरा परेशान हुआ , 

दिल मानने को तैयार नहीं, मैं अकेला हूंँ।


सुन ले एक दफ़ा , रहमत कर मुझ पर ए ! ख़ुदा ! 

संगिनी बिन जीना दुश्वार हुआ , 

काश , कोई चमत्कार हो जाए , 

मैं भी ! प्रफुल्लित हो जाऊंँ ,

दिल मानने को तैयार नहीं , मैं अकेला हूंँ।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract