STORYMIRROR

Aarti Ayachit

Inspirational

4  

Aarti Ayachit

Inspirational

"मातृभाषा की वंदना"

"मातृभाषा की वंदना"

2 mins
227


हे मातृभाषा हिंदी करूं तेरे चरणों में शत-शत नमन

हो तेरी जय-जयकार, जन्मभूमि की भी है यही पुकार

हिंद देश के वासी हम, सदा करें तेरी वंदना

तेरे ही जयघोष से हो आरंभ, अलंकृत विश्वभर में गर्जना

हे मातृभाषा हिंदी करूं तेरे चरणों में शत-शत नमन

हो तेरी जय-जयकार, जन्मभूमि की भी है यही पुकार

भारत की शान ही तुझसे है, बसी भाषाओं की जान भी तुझमें है

एकता का गान ही तुझसे है, जागृत अरमान भी समाएं तुझमें हैं

समानता की शान ही तुझसे है, देश की एक नवीन पहचान भी समाहित तुझमें है

हे मातृभाषा हिंदी करूं तेरे चरणों में शत-शत नमन

हो तेरी जय-जयकार, जन्मभूमि की भी है यही पुकार

हर भाषा की पूरी प्यास तुझमें है, नव अंकुरित विश्वास भी तुझसे है

गीतों की सुरीली रास तुझमें है, देश का सर्वांगीण विकास तुझसे है,

हम भारतीयों की प्रथम सांस तुझमें है, वाणी की मधुर मिठास तुझसे है,

हे मातृभाषा हिंदी करूं तेरे चरणों में शत-शत नमन

हो तेरी जय-जयकार, जन्मभूमि की भी है यही पुकार

विप्लव को शांत करने की ताकत तुझमें है,

परंतत्रता के लिए आक्रांत का साहस तुझमें है,

मानवता के प्राण भी बसे तुझमें है,

वीर सपूतों की मित्रता की लहर भी तुझमें है

हे मातृभाषा हिंदी करूं तेरे चरणों में शत-शत नमन

हो तेरी जय-जयकार, जन्मभूमि की भी है यही पुकार

जन-जन का आव्हान हैं हिंदी

भारत का गौरवशाली मान है हिंदी

राष्ट्रीय तिरंगे झंडे को देते हुए सलामी

जलती हुई मशाल लिए हाथ कहती हूं

देश की सम्माननीय सर्वश्रेष्ठ भाषा है हिंदी

हे मातृभाषा हिंदी करूं तेरे चरणों में शत-शत नमन

हो तेरी जय-जयकार, जन्मभूमि की भी है यही पुकार

हिंद देश के वासी हम, सदा करें तेरी वंदना

तेरे ही जयघोष से हो आरंभ, अलंकृत विश्वभर में गर्जना!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational