मां
मां
मां मेरी प्यारी
खुशियां देती सारी
नीचे गिरने पर भी चलाना सिखाती है
सबसे मीठा बोलती है
दुनिया में अनमोल है
खाना हमें खिलाती है गाना सुना कर सुलाती है
तू ही मेरा बरकत
तू ही मेरा मन्नत
तू ही मेरा सब कुछ
तू ही मेरी दुआ
तू ही मेरा खुशियां
तू ही मेरी परियां
तू ही मेरा दुनिया
तू ही मेरा है सनम
तू ही मेरा मन्नत
तू ही मेरा खुदा है
तू ही मेरा आनंद
तू ही मेरा आरंभ
तुम ही मेरा अंत मेरा मां
सारे दुखों हर लेती है सारे काम कर लेती है।
