मां शब्द सबसे महान
मां शब्द सबसे महान
माँ शब्द सबसे महान,घना बढाता प्यार
इसके बढकर कुछ नहीं,यही जगत आधार
यही जगत आधार ,खास लगता यह प्यारा
कष्ट करें सब दूर,समय पर बहुत सुधारा
बना सभी का ढाल,कहें हम अपनी अम्मा
सब कुछ कर दें वार,नमन करें हम रोज मां।
