STORYMIRROR

Reenu Bhardwaj

Abstract

4  

Reenu Bhardwaj

Abstract

माँ की गाली

माँ की गाली

1 min
160

एक शब्द जो सबको खलता है, 

जब कोई किसी को

मां की गाली देता है.

अगर किसी घरवाली से

कोई गलती होती है, 


क्यों वो औरत अक्सर ही

माँ की गाली सुुनती है, 

उसको 

कितना दुख होता है

कभी किसी ने सोचा है, 

जब कोई उसको मां की गाली देता है.


जब भी दो पक्षों में जमकर

झगड़ा होता है, सबसे

पहले 

उसमें भी क्योंं ? 

मां की गाली होता है।


ऐ इंसान, तुम जिस मां को गाली देते हो

उसी के चरणों में जा करके

अपना माथाा टेके हो, 

उस मां को कितना दुख होता है

कभी किसी ने सोचा है, 

जब कोई किसी को

माँ की गाली देता है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract