STORYMIRROR

Reenu Bhardwaj

Children Stories

4  

Reenu Bhardwaj

Children Stories

सावन का महीना आया रे

सावन का महीना आया रे

1 min
198

सावन का महीना आया रे

सबके मन को भाया रे

खेतों में मेेेंढ़क टर्राये 

आसमान में बादल घिर आये

रिमझिम जल बरसाया रे

सावन का महीना आया रे।

गाँव गाँव में झूूले डालकर

सखी सहेली संंग बैठकर

कजरी गीत गाया रे 

सावन का महीना आया रे।

सावन में कांंवर लेकर

बोल बम का नारा देकर

भगता जल चढाया रे

सावन का महीना आया रे

सबके मन को भाया रे।



Rate this content
Log in