सावन का महीना आया रे
सावन का महीना आया रे
1 min
198
सावन का महीना आया रे
सबके मन को भाया रे
खेतों में मेेेंढ़क टर्राये
आसमान में बादल घिर आये
रिमझिम जल बरसाया रे
सावन का महीना आया रे।
गाँव गाँव में झूूले डालकर
सखी सहेली संंग बैठकर
कजरी गीत गाया रे
सावन का महीना आया रे।
सावन में कांंवर लेकर
बोल बम का नारा देकर
भगता जल चढाया रे
सावन का महीना आया रे
सबके मन को भाया रे।
