STORYMIRROR

Praveen Kumar Kotia

Abstract

4  

Praveen Kumar Kotia

Abstract

माँ का हाथ है साथ

माँ का हाथ है साथ

1 min
384

माँ आज नहीं है मेरे पास तो क्या हुआ, 

पाया उसका हाथ जब भी सर को छुआ। 

इसे पहचानता है मेरा हाथ भली-भाँती, 

इससे ही वह मेरे रूठे बचपन को मनाती। 

इससे ही मेरे आँसुओं को झट रोक पाती, 

शरारत करने पर गालों पर चपत लगाती। 

इठलाता था मैं जब वह प्यार से सहलाती, 

इससे वह मेरी चोट को ठीक कर पाती। 

बस यही प्रार्थना है ईश्वर से इतना करना

यह हाथ सदैव सर पर बनाये हुए रखना। 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract