STORYMIRROR

VIPIN KUMAR TYAGI

Inspirational

4  

VIPIN KUMAR TYAGI

Inspirational

मां का बच्चों को प्यार

मां का बच्चों को प्यार

1 min
266

मां का बच्चों के प्रति होता बिना शर्त प्यार,

मां का बच्चो के प्रति होता अनोखा प्यार,

मां बच्चो को देती जन्म और करती बहुत प्यार,

मां बच्चे को पहला शब्द बोलना सिखाती

और बच्चे को अपनी भाषा बोलना सिखाती,


मां बच्चों को पढ़ना सिखाती और बनती बच्चे की प्रथम शिक्षिका,

मां बच्चे की होती सुपर मॉम और अपने

बच्चे की बनती दुनिया में सबसे चहेती मां,

मां बच्चे को चलना सिखाती,

मां बच्चे को गिरने से बचना व संभलना सिखाती,


मां बच्चे को उसकी शिक्षा में भी सहायता करती,

मां बच्चे को खेलना सिखाती और आगे बढ़ना सिखाती,

मां बच्चे को परीक्षा देना सिखाती,

मां बच्चे को प्रतियोगिता में कैसे जीते यह सिखाती,


मां बच्चे को सामाजिक व्यवहार सिखाती,

मां बच्चे को सकारात्मक व्यवहार व

विपरीत परिस्थितियों का सामना कैसे करे सिखाती,

मां बच्चे की खुशी के लिए अपनी खुशियों को कुर्बान करती,

मां बच्चे के लिए वह सब करती जो उसके लिए जरूरी होती,


मां बच्चे का ध्यान अपने पूरे जीवनकाल करती,

मां बच्चे का ख्याल पूरे समर्पण के साथ रखती,

मां का बच्चों के प्रति होता बिना शर्त प्यार,

मां का बच्चों के प्रति होता अनोखा प्यार।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational