लम्हे प्यार के
लम्हे प्यार के
देखकर आप हमको, न नजरे झुकाईगा
बाते न कर सको, मुस्कुराना ।।
हम तुम्हारे हैं जी, पास तो आइए
या कहो क्या ख़ता, भूल हमसे हुई
कुछ तो बतलाइए, कभी मिलो हमें..
दुआ करो कि सब अच्छा हो,
खैरियत हमारी पूछ लीजिए
बिन आपके धड़कनों को चलने गवारा नहीं
तुम हर रोज अपनी तरफ से,
यादों को झोंका भिजवाएगा।
