लाल गुलाब
लाल गुलाब


तुझे छुना था पर
छू नहीं सकती,
तेरे साथ रहना था पर
रह नहीं सकती ।
तू है एक ख़्वाब पर
हकीक़त नहीं,
तुझे एहसास करूँ पर
तू जरुरत नहीं ।
तू जहां भी रहे बस
खिलते रहना,
तू एक गुलाब है पर
तुझे तोड़ना मना ।
हम तब भी खुश हैं
तुझे देख कर,
तू पास है नहीं तो क्या हुआ
तुझे देखती रहूँगी जिंदगी भर ।
तू है एक गुलाब,
पर क्या कहे तेरे बारे मे
तू है लाजवाब ,
तू है लाजवाब ।