STORYMIRROR

Mahi Chauhan

Romance

3  

Mahi Chauhan

Romance

क्या ये ज़रूरी है.?

क्या ये ज़रूरी है.?

1 min
272

हाँ, होती है तकलीफ़ मुझे

उसके नज़रअंदाज़ करने पर,

मगर क्या हर बार उससे इस 

बात पर लड़ना ज़रूरी है..!


जो जानता है मुझे मुझसे ज्यादा

क्या उसे,

फिर से "प्लीज़ मुझे समझो" कहना

ज़रूरी है..!


मेरी बेइंतहा मोहब्बत है उसके लिए,

मगर क्या उसका भी,

मुझे प्यार करना ज़रूरी है..!


माना उसने बहुत

दर्द और आँसू दिए है मुझे,

मगर क्या उसको सबक सिखाने

के लिए उसका साथ छोड़ देना

ज़रूरी है..!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance