क्या ये ज़रूरी है.?
क्या ये ज़रूरी है.?


हाँ, होती है तकलीफ़ मुझे
उसके नज़रअंदाज़ करने पर,
मगर क्या हर बार उससे इस
बात पर लड़ना ज़रूरी है..!
जो जानता है मुझे मुझसे ज्यादा
क्या उसे,
फिर से "प्लीज़ मुझे समझो" कहना
ज़रूरी है..!
मेरी बेइंतहा मोहब्बत है उसके लिए,
मगर क्या उसका भी,
मुझे प्यार करना ज़रूरी है..!
माना उसने बहुत
दर्द और आँसू दिए है मुझे,
मगर क्या उसको सबक सिखाने
के लिए उसका साथ छोड़ देना
ज़रूरी है..!