STORYMIRROR

Rashika Vats

Inspirational Others

3  

Rashika Vats

Inspirational Others

क्या सीखा ?

क्या सीखा ?

1 min
263

 मैंने सीखा लगभग सब से ही सीखा

 जो देखा उससे से सीखा

 जो ना देखा उससे भी सिखा

 मैंने नदियों से सीखा

 अपने लिए रास्तों का निर्माण

 ना कष्ट चिंता पत्थरों के पथ पर

 केवल संघर्ष कर सागर में मिलना सीखा


 मैंने सीखा सूर्य से

 जलना निकलना और ढलना

 कोई उम्मीद ना रखना

 वापस क्या मिलेगा

 मैंने सीखा वायु से

 हल्का सा रहना कम विचारों को रखना

 और तेज गति से बहना

 किसी का जीवन बनना


 मैंने सीखा धरती से

 कैसे जरूरत समझना

 बिना कहे पूर्ण करना

 कोई गुमान ना करना

 मैंने सीखा चट्टानों से

 दृढ़ता के साथ रहना

 वास्तविकता और सत्य पर अडिग रहना

 मैंने सीखा और सीखा

 जीवन जीने का तरीका



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational