STORYMIRROR

Rashika Vats

Others Children

3  

Rashika Vats

Others Children

आम

आम

1 min
179

यह आम है

या कुछ ख़ास है

जो मुंह में घोलता मिठास है

दूर हो जाती जिससे

मन की खटास है

इसकी लोकप्रियता पर 

सबको विश्वास है

जो बुझाता गर्मी की प्यास है

जिसकी रहती हर मानव को

सदैव आस है

जिसके स्वाद का न कोई व्यास है

यह आम है

या कुछ ख़ास है

जो मुँह में घोलता मिठास है



Rate this content
Log in